प्रदेश के सरकारी शिक्षक छह घन्टे स्कूल में रहेंगे
देहरादून। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आज से छह घन्टे स्कूल में रहना होगा। जबकि छात्र छात्राएं तीन से चार घन्टे ही स्कूल में रहेंगे।
शीतकालीन सत्र में साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक स्कूल खोले जाने के आदेश के बाद शिक्षकों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने गुरुवार को स्थिति साफ की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि स्कूल पूरे छह घन्टे खुलेंगे। गाइड लाइन के अनुसार पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चे तीन घन्टे जबकि 9वी क्लास से 12वी क्लास के छात्र चार घंटे स्कूल में रहेंगे। इसके बाद टीचरों को पूरा वक़्त स्कूल में रहकर पढ़ाई के माहौल को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।