देहरादून। प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह साफ तौर देखा जा सकता है। यही वजह है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद अब तक 8 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके है। 25 मई तक चारों धामों में रजिस्ट्रेशन के स्लॉट बुक हो चुके है।
केदारनाथ धाम में 6 मई से अब तक सबसे अधिक 2 लाख 83 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके है। वहीं बद्रीनाथ धाम में 8 मई से अब तक 2 लाख 37 हजार 618 तीर्थ यात्री पहुंच चुके है। इसके अलावा गंगोत्री धाम में 1 लाख 60 हजार 668, जबकि यमुनोत्री धाम में 1 लाख 20 हजार 595 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। इसके साथ ही चारों धामों में अब तक 54 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके है।
धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है। बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंच रहे लोगों को वापसी भेजा जा रहा है। अगर आप भी जा रहे हो चारधाम यात्रा पर तो इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवाये।