ऋषिकेश
गोर्खाली सुधार सभा की ऋषिकेश शाखा का वार्षिक अधिवेशन दुर्गा मंदिर परिसर में शाखा की कर्मठ अध्यक्षा माया घलेजी की अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शाखा अध्यक्षा ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा ,महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं प्रबंधक प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया।

इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष केपी रेग्मी , विमला खत्री एवं अजीत गुरूंग ने अपने विचार एवं सुझाव सबके सम्मुख रखे ।
सभा के महामंत्री एवं प्रबंधक ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया । अध्यक्ष पदम सिंह ने शाखा अध्यक्षा माया घले एवं शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की |

इस अवसर पर शाखा सचिव अशोक थापा, राजकुमार शर्मा, पदम राज, जेबी क्षेत्री, लीलाधर जोशी, गोपाल पुन, किशन बहादुर. पदम थापा, लीला क्षेत्री, विष्णु क्षेत्री, चंद्रकला पंगेनी , शाखा के वरिष्ठ महानुभाव , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन मौजूद रहे।