देहरादून। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आ रहे हो तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल जिस तेजी से चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है।
डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने शनिवार को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली और बदरीनाथ मार्ग स्थित ब्यासी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। अतः सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कृपया यात्रा से पहले https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर अपना पंजीकरण करें, जिससे आपको असुविधा न हो।
देखें वीडियो
बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में अब तक करीब तीन लाख श्रद्धालु कर चुके है दर्शन
चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। जिसके चलते शासन प्रशासन को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। यही वजह की चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।
वहीं बात की जाए अब तक केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की तो बीते 8 दिनों में दोंनो धामों में करीब तीन लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच चुके है।
बद्रीनाथ धाम में 8 मई से 14 मई शाम तक 1 लाख 17 हजार 703 जबकि केदारनाथ धाम में 6 मई से अब तक 1 लाख 66 हजार 357 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है।