• Wed. Dec 25th, 2024

शिक्षक ने माचिस की तिल्लियों से राम मंदिर की कलाकृति का निर्माण किया, देखें वीडियो

3 साल की मेहनत के बाद उन्होंने डेढ लाख माचिस की तिल्लियों से रामंदिर की कलाकृति का निर्माण भी किया है।

शिक्षक पंकज सुंदरियाल राम मंदिर की कलाकृति को पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट करेंगे।

पौड़ी गढ़वाल। थैलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी के शिक्षक पंकज सुंद्रियाल ने अपने हुनर को दर्शा कर अनोखा कारनामा कर दिखाया है। हस्तशिल्प में माहिर शिक्षक ने डेढ़ लाख माचिस की तिल्लियों से अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति का निर्माण किया है।

इसके साथ ही हुनरबाज शिक्षक द्वारा अब तक केदारनाथ धाम, ताजमहल, चर्च आफ नार्वे व कॉनर टावर आफ चाइना की कलाकृति बनाई जा चुकी है। वहीँ शिक्षक को उसके हुनर के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी जगह मिल चुकी है ।

अब शिक्षक का सपना है की उनके द्वारा बनाई गई राम मंदिर की कलाकृति को वे पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट करे। शिक्षक पंकज सुंद्रियाल माचिस की तिल्लियों से बनाए गए कलाकृतियों के साथ डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे से मिलने पहुंचे और अपने तीन साल की मेहनत का बखान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 3 साल की मेहनत के बाद उन्होंने डेढ लाख माचिस की तिल्लियों से रामंदिर की कलाकृति का निर्माण भी किया है।

जिलाधिकार भी शिक्षक की काबलियत को देख हैरत में पड़ गए और शिक्षक की उन्होंने जमकर सराहना की। डीएम ने कहा कि शिक्षक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राममंदिर की कलाकृति भेट करने का आग्रह किया गया है जिस पर पीएमओ कार्यालय से इस निवेदन पर पत्राचार किया जाएगा । साथ ही युवा पीढ़ी भी शिक्षक से उनकी कलाकृति की शिक्षा ले इसके लिए शिक्षक द्वारा युवाओ को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *