• Tue. Dec 24th, 2024

डेफ़ ओलंपिक: व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत ने जीते दो स्वर्ण व एक कांस्य

देहरादून। ब्राज़ील में दिनांक १ से १५ मई तक आयोजित डेफ़ ओलिमपिक में भारत ने पहली बार टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में भी २ स्वर्ण एवं १ कांस्य पदक जीत लिया ।
महिला एकल में भारत की जेर्लिन ने स्वर्ण पदक व मिश्रित युगल में अभिनव व जेर्लिन को जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीता ।
पुरुष एकल में अभिनव ने कांस्य पदक जीता ।
भारतीय टीम की चीफ़ कोच उत्तराखंड की पूनम तिवारी के नेत्रत्व में भारतीय टीम के शानदार व एतिहासिक प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैड्मिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *