• Wed. Dec 25th, 2024

चारधाम यात्रा: कल खुलेंगें बद्रीनाथ धाम के कपाट, वीडियो में देखिये मंदिर की सजावट

चमोली। अलकनंदा नदी के तट पर स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट कल 8 मई को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरी तरह शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि इस बार उत्तराखंड के चारों धामों में केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुल गए। इससे पहले मंगलवार को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल चुके है। जबकि 8 मई को सुबह सवा 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। बद्रीनाथ मंदिर को भव्य तरह से फूलों से सजाया गया है। गौरतलब है कि भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम को मोक्षधाम भी कहा जाता है।

उत्तराखंड: जानिए चारधाम यात्रा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा को सफलतापूर्वक व सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सरकार ने इस बार भी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। जिसके तहत हर श्रद्धालु को यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हैं। आप भी जानिए कैसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन ?

सबसे पहले आपको गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की वेबसाइट gmvnonline.com पर क्लिक करना होगा। इसके बाद होम पेज ओपन होगा। जिसके बाद चारधाम ऑफिशियल यात्रा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
नए इंटरफेस खुलेने के बाद राइट साइड में एक विंडो ओपन होगा। जिसमें पहला विकल्प चारधाम टूर पैकेज का जबकि दूसरा चारधाम रजिस्ट्रेशन क होगा। आपको रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करने होगा। जिसमें, राष्ट्रीयता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के 24 सेंटर पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

उत्तराखंड पुलिस ने ठगों से सावधान रहने की अपील की

उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर श्रद्धालुओं से हेली सेवा में ठगों से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ पर उपलब्ध है।

हर दिन सीमित संख्या में कर पाएंगे श्रद्धालु दर्शन

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए इस बार मंदिर समिति ने धामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए संख्या निर्धारित की है। जिसके तहत बदरीनाथ धाम में 15000, केदारनाथ धाम में हर दिन 12 हजार, गंगोत्री में 7 हजार जबकि यमुनोत्री धाम में 4 हजार श्रद्धालु हर दिन दर्शन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *