देहरादून। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे है। तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा को सफलतापूर्वक व सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सरकार ने इस बार भी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। जिसके तहत हर श्रद्धालु को यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हैं। आप भी जानिए कैसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन ?
सबसे पहले आपको गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की वेबसाइट gmvnonline.com पर क्लिक करना होगा। इसके बाद होम पेज ओपन होगा। जिसके बाद चारधाम ऑफिशियल यात्रा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
नए इंटरफेस खुलेने के बाद राइट साइड में एक विंडो ओपन होगा। जिसमें पहला विकल्प चारधाम टूर पैकेज का जबकि दूसरा चारधाम रजिस्ट्रेशन क होगा। आपको रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करने होगा। जिसमें, राष्ट्रीयता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के 24 सेंटर पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
उत्तराखंड पुलिस ने की ठगों से सावधान रहने की अपील
उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर श्रद्धालुओं से हेली सेवा में ठगों से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ पर उपलब्ध है।