• Tue. Dec 24th, 2024

मोथरोवाला शाखा के वार्षिक अधिवेशन में मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानित

देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा की मोथरोवाला शाखा के वार्षिक अधिवेशन में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित व जरूरतमंद महिलाओं का आर्थिक सहयोग किया। इसके साथ ही शाखा के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बुधवार को शाखा के अध्यक्ष हेम विक्रम शाही ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा , उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा , महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं प्रबंधक प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया।


इस अवसर पर शाखा के नवीन क्षेत्री, तारा देवी,एवं संध्या थापा ने अपने विचार एवं सुझाव सबके सम्मुख रखे। महामंत्री ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर शाखा के केंद्रीय अध्यक्ष ने आंशिक राना व सपना थापा को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं। वहीं जरूरतमंद गीता भंडारी व रीतू थापा को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

अध्‍यक्ष पदम सिंह ने मोथरोवाला शाखा अध्‍यक्ष हेम विक्रम शाही एवं शाखा के कार्यों की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की ।

इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ शेर बहादुर क्षेत्री, लोक बहादुर थापा, शमशेर थापा, विरेंद्र क्षेत्री, गंगा बहादुर क्षेत्री, मनकला थापा, शीतल थापा , रानी लिम्बू, रेखा मल्ल , अंजू शाही आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *