स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) की ओर से लगाया गया कैंप
देहरादून।
राष्ट्रव्यापी कैंपेन मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत रविवार को स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) की ओर से जरूरतमंद वर्ग के लिए निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगो ने निशुल्क उपचार करवाया।
बालावाला स्थित बिष्ट वेडिंग प्वाइंट में कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने किया। विशिष्ट अतिथि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल “गामा” ने इस कार्य के लिए टीम एसएपीटी इंडिया की सराहना की।
विधायक बृज भूषण गैरोला ने टीम एसएपीटी इंडिया से अनुरोध किया कि आप इस नेक कार्य को पूरे प्रदेश में आयोजित करवाए जिससे आम जन मानस को इसका लाभ मिले।
डा बिबेक अध्या, अधीक्षक, फिजीयोथेरेपीसट, पीजीआई चंडीगढ ने सभी को फिजीयोथेरेपी के विषय में जागरूक किया। कैंप में पीजीआई चंडीगढ के प्रसिद्ध डाक्टर्स ने निशुल्क उपचार किया। जिसमें जीवनशैली रोग ( लाइफस्टाइल डिस्ऑर्डर) जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी लोगो को जागरूक किया गया।
इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि एसएपीटी इंडिया आमजनमानस की पीड़ा को दूर करने के मन्तव्य से यह राष्ट्रवयापी कैम्पेन चला रही है। पूरे देश भर में “एक्सरसाइज- द न्यू मॉडर्न मेडिसिन” का प्रचार कैंप के माध्यम से करके आमजनमानस को सदैव जागरूक करने के लिए कटिबद्ध है और आने वाले समय में भी एसएपीटी इंडिया इस प्रकार के समाजिक कार्य आयोजित करवाती रहेगी।
वरिष्ठ समाजसेवक एवं राज इंटरप्राइजेज के निर्देशक खेमराज उनियालने बताया कि वह क्षेत्र में बढ़ती हुई आम जनमानस की समस्याओ के प्रति सदैव प्रतिबद्ध हैं।
इस मौके पर रोशन बिष्ट, अजय उनियाल, संजय सिंधवाल, चिरंजी लाल भट्ट , अशोक राज पंशार, कुसुम कुकरेती, संतोष सती , प्रियांशु ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे। वहीं कैंप में डा. शिवम शर्मा , हैप्पी शर्मा, पंकज पाल, रामकृष्ण एवं अनिरुद्ध उनियाल ने निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया ।