देहरादून। देश के साथ ही प्रदेश में भी एक बार फिर से कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन सख्ती शुरू कर दी है। देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपए जुर्माना वसूला जाए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो देहरादून में कोरोना के 18 नए मरीज मिले। इसके अलावा नैनीताल में 3, चमोली में 2 पौड़ी में एक नया संक्रमित मरीज मिला।