देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर एक पखवाड़े से भी कम समय रह गया है। ऐसे में शासन, प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश का माहौल न बिगड़े इस बाबत चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन जिस तरह कई जगहों पर हिंसक घटनाएं सामने आई। उसके बाद उत्तराखंड सरकार किसी भी तरह का जोखिन नही लेना चाहती। वहीं कुछ दिन पहले साधु, संत समाज ने सरकार से यह मांग की चारधाम यात्रा में गैर हिन्दुओ का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। जिसके बाद सरकार ने यात्र पर आने वाले लोगों का वेरिफिकेशन अनिवार्य किया है। जिससे आसामाजिक तत्व किसी भी तरह प्रदेश का माहौल न खराब करें।