मंदिर पूजन में शामिल होने के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू,
सिलोगी। नैल में नवनिर्मित शिव मंदिर में मंगलवार से भव्य पांच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू होगा। 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सुबह 8 बजे दोपहर 3 बजे तक पूजन व पाठ होगा। जबकि शाम 4 बजे 6 बजे तक संगीतमय भजन संध्या आयोजित होगी।
ग्राम प्रधान विकास बिंजोला ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं आरती होगी। इसके साथ ही विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर पूजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। महायज्ञ में आचार्य सुनील जुयाल जी मुख्य पुजारी होंगे।
पूजन में शामिल होने का किया आग्रह
गांव के सभी सम्मानित सदस्यों ने शिव मंदिर पूजा एवं भंडारे में शामिल होने का आग्रह किया है। ग्राम प्रधान विकास बिंजोला ने बताया कि आयोजन के लिए जो कार्ड छपवाए है उन्हें सभी सम्मनित ग्रामवासी अपने ईस्टमित्र(बुआ, बहिन, बेटियों) को अपने स्तर से कार्ड भेजने का कष्ट करें। साथ ही अपने स्तर से सभी शिव भक्तों तक निमंत्रण पत्र पहुंचाने की कृपा करेंगे।