सोमवार को राम नगर में हुई उत्तराँचल औषधि व्यवसायी महासंघ की चुनावी आम सभा, सभी पदाधिकारी निर्विरोध हुये निर्वाचित
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगननाथ सिंधे व राष्ट्रीय महासचिव राजीव सिंघल रहे मौजूद
देहरादून।
रामनगर में सोमवार को उत्तराँचल औषधि व्यवसाई महासंघ की चुनावी आमसभा आयोजित हुई I जिसमें सर्वसम्मति से बीएस मनकोटी को एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष जबकि अमित गर्ग महामंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके साथ ही समीर चतुर्वेदी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सोमवार को हुई आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय संस्था के( अध्यक्ष जगननाथ सिंधे व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव राजीव सिंघल व संघटन मंत्री संदीप नागिया उपस्थित रहे I गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिवाकर सिंह , महासचिव सुधीर अग्रवाल ,हरियाणा के अध्यक्ष मंजीत सिंह व महासचिव अशोक सिंघला , महाराष्ट्र जोन के सेक्रेटरी जगोस्टे व सेंट्रल जोन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता मौजूद रहे।
यह पहला मौका है जब पहली बार उत्तराँचल औषधि व्यवसाई महासंघ की पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई I मुख्य चुनाव अधिकारी एम् सी पन्त ने निर्विरोध नवनिर्वाचित टीम की घोषणा करते हुए बधाई दी I सह चुनाव अधिकारी के रूप में आशीष वर्मा ,विवेक अग्रवाल , दीपक मित्तल व माधव जोशी शामिल हुए।
बी एस मनकोटी (अल्मोड़ा ) अध्यक्ष व अमित गर्ग (हरिद्वार) महामंत्री तथा समीर चतुर्वेदी (रुद्रपुर ) कोषाध्यक्ष चुने गए I
उपाध्यक्ष ( कुमाऊ संभाग ) भुवन जोशी , उपाध्यक्ष ( गढ़वाल संभाग ) प्रेम पुरोहित , संघटन मंत्री {कुमाऊ संभाग) जनक जोशी व संघटन मंत्री गढ़वाल सम्भाग जीतेन्द्र मित्तल बने I
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संस्था के अध्यक्ष जगननाथ सिंधे व महासचिव राजीव सिंघल ने अपने संबोधन में डिजिटल मार्केटिंग व विभिन्न मुद्दों पर अपना व्याख्यान दिया I
आम सभा में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री से उत्पन्न समाज मैं नशे व प्रतिबंधित दवाओं के प्रचलन पर गहन चर्चा हुई तथा ऑनलाइन दवाओं की बिक्री का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया I
अखिल भारतीय संस्था के अध्यक्ष जगननाथ सिंधे ने उत्तराँचल औषधि व्यवसाई महासंघ के भवन हेतु अखिल भारतीय संस्था से 11 लाख की धनराशि देने की घोषणा की I
आम सभा में प्रदेश भर से 300 से ज्यादा केमिस्ट उपस्थित थे I
आम सभा का संचालन उत्तराँचल औषधि व्यवसाई महासंघ के महामंत्री अमित गर्ग व संघटन मंत्री तथा अध्यक्षता अध्यक्ष बीएस मनकोटी ने की I