• Sat. Apr 19th, 2025

श्री शनिदेव जी का 16वां जागरण अनुष्ठान 30 अप्रैल को


देहरादून।
श्री शनि सेना सेवा समिति रजिस्टर्ड देहरादून की एक बैठक सोमवार को शिवाजी धर्मशाला में हुई। बैठक में समिति द्वारा अपने वार्षिक उत्सव भगवान श्री शनि देव जी के 16 वें विशाल जागरण व भंडारे से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

समिति के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष समिति की ओर से जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जागरण 30 अप्रैल को जबकि भंडारे का आयोजन 1 को शिवाजी धर्मशाला में किया जाएगा ।

मीडिया प्रभारी मनमोहन जायसवाल ने बताया कि जागरण में बाहर से आए कलाकारों द्वारा शानदर प्रस्तुति दी जाएगी । बैठक में केवल पुंडीर ,श्रवण वर्मा, अनुराग गौड़ ,संजीव सिंघल, सतीश कश्यप ,ललित माटा,भारत अग्रवाल, सनी कंसल, दिनेश तिवारी, कुलदीप त्यागी, लोकेश सकलानी, नीरज सिंघल, महेंद्र मल्होत्रा, राजेश गुप्ता आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *