देहरादून। प्रदेश सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है जिसके तहत उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें गोल्डन कार्ड व आयुष्मान कार्ड के मरीजों की कई तरह जांच की जाएगी।
शनिवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य मेले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलने वाले आयोजन में प्रदेश के मरीजों की सभी तरह की सुविधा मिलेगी। इस दौरान गोल्डन कार्ड भी बनाये जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक, नगर निगम मुख्यालयों में निर्धारित है।