स्वरोजगार के माध्यम से विकास और पलायन पर विस्तार से चर्चा की,
महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि गुरुराम राय कृषि विभाग सुझावों पर अमल करेगा,
देहरादून।
प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने शुक्रवार को दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्वरोजगार के माध्यम से विकास और पलायन पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही जड़ी बूटियों का कृषिकरण कर घर घर को रोजगार से जोड़ने हेतु लैब टू लैंड पर कार्य करने की बात की।
उन्होंने कहा कि आज पहाड़ों में रोजगार न मिलने की वजह से युवाओं का पलायन बहुत तेजी से हो रहा है । खेतों में हो रही फसलों को जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हमारे पहाड़ के उत्पाद जो औषधीय गुणों से भरपूर है जड़ी बूटियों का भंडार है जिनकी खोज में देश विदेश से हजारों लोग पहाड़ की तरफ आते हैं । हिमालय इन बहुमूल्य चीजों का भंडार है इनको आधुनिक तरीकों से उत्पादों को बाजार मिले और इनकी सही ब्रांडिंग की जाए, जिससे इन उत्पादों को पहचान मिल सके ।
वउन्होंने कहा कि कृषि एवं बागवानी की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कहा कि उत्तराखंड का सेब जो अच्छा है लेकिन अपनी पहचान नही बना पा रहा हिमाचल सेब की पेटियों में ही हिमाचल के नाम पर बेचा जा रहा है इसे आवश्यकता है उत्तराखंड का सेब कह कर बाजार में पहचान मिले ।
इस दौरान महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि गुरुराम राय कृषि विभाग इन सुझावों पर अमल करेगा। साथ ही कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में आपसी तालमेल से कृषि उत्पादों को बेहतर उपयोग किया जायेगा। जिससे पहाड़ की समृद्धि एवम पहचान के साथ उन्नतिशील उत्तराखंड हो ।
इस अवसर पर राजपुर के पूर्व विधायक राजकुमार एवम कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी भी मौजूद थे ।