• Sat. Apr 19th, 2025

उत्तराखंड: सीएम धामी ने एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाओं का किया वर्चुअल शुभारंभ

प्रदेश में एचडीएफसी बैंक की वर्तमान में 80 से अधिक शाखाएं संचालित हैं

परमार्थ आश्रम, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में एचडीएफसी बैंक की ओर से 1.5 लाख पौधे उत्तराखण्ड में लगाने का निर्णय लिया गया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सीएम आवास पर प्रदेश म विभिन्न स्थानों में एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान परमार्थ आश्रम, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में एचडीएफसी बैंक की ओर से 1.5 लाख पौधे उत्तराखण्ड में लगाने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि प्रदेश में एचडीएफसी बैंक की वर्तमान में 80 से अधिक शाखाएं संचालित हैं, जिसके माध्यम से प्रदेश के निवासियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीएम ने कहा कि बैंकों को प्रयास करना चाहिए कि लोगों को बैंकिंग के क्षेत्र में सुविधाएं सुगमता से मिले।

इस अवसर पर मकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, अरविन्द वोहरा (कन्ट्री हेड, रिटेल ब्रांच बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक), अखिलेश कुमार रॉय (ब्रांच बैंकिंग हेड, एचडीएफसी बैंक) आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *