आरोपी के कब्जे से नकदी और मोबाइल बरामद
ऋषिकेश।
ऋषिकेश से एक हार्डवेयर फर्म मालिक के 4 लाख 80 हजार की रकम लेकर फरार लोडर वाहन ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से नकदी और मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली में सोमवार को सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि क्लासिक इंटीरियर एवं हार्डवेयर के नाम से गुरूविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह की गोविंदनगर में दुकान है। उन्होंने बताया कि दुकान के काम के लिए एक ड्राइवर नौकरी रखा था। वह गाड़ी से सामन ले जाता था। सात अप्रैल की सुबह उन्होंने सतीश चंद को सामान के लिए 4 लाख 80 हजार की रकम दी थी। इस दौरान उसने बताया कि वह गाड़ी से किसी सामान लेने पंजाब जा रहा है। इसके बाद संपर्क करने पर ड्राइवर का मोबाइल स्विव ऑफ हो गया। गाड़ी की लोकेशन जीपीआरएस के माध्यम से अंबाला के रेलवे स्टेशन पर मिली है।
ट्रैक करने के बाद दूसरी चाबी से गाड़ी मिल गई। लेकिन ड्राइवर अभी तक रकम के साथ फरार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सतीश चंद्र तायल पुत्र रमेश चंद्र निवासी बनखंडी, ऋषिकेश को कैंपटी फॉल, टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया है।
उसके पास से चोरी किए 4 लाख 19 रूपए व एक मोबाइल बरामद किया गया है। सीओ ढौँडियाल ने बताया मामले के खुलासे में एसओेजी की टीम का भी सहयोग रहा।