• Tue. Jan 14th, 2025

एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


डेढ़ साल से फरार चल रहा था आरोपी, पुलिस ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार


पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया


ऋषिकेश।


एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी इस मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।


कोतवाली पुलिस के मुताबिक 29 अक्तूबर 2020 को मिलन सिंह चौहान पुत्र दर्शन सिंह चौहान निवासी आम बाग, ऋषिकेश ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि मोहम्मद यूसुफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मकान नंबर 181 बरबलान, मुरादाबाद, यूपी ने उनकी पत्नी सोनल एवं अन्य संध्या और कविता मरिया को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद नियुक्ति दिलाने के एवज में 25 लाख रूपए की रकम अपने खाते में धोखाधड़ी कर डलवा दी। जिसके बाद ना उनकी पत्नी की नौकरी लगी और ना ही आरोपी ने उनकी रकम वापस की।

पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। अब डेढ़ साल बाद मामले में पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से फरार चल रहे मोहम्मद यूसुफ को मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है। टीम में एम्स चौकी प्रभारी शिवराम, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, एसओजी से कांस्टेबल नवनीत नेगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *