• Tue. Dec 24th, 2024

संचित व राजीव की जोड़ी बनी 35 प्लस युगल चैंपियन

एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट

देहरादून। एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष 35 प्लस युगल वर्ग में संचित जैन व राजीव नेगी की जोड़ी ने खिताब कब्जाया।

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को विभिन्न वर्गों के मुकाबले खेले गए। पुरुष 35 प्लस युगल वर्ग के फाइनल में संचित जैन व राजीव नेगी की जोड़ी ने आशीष पंत व देवेंद्र बिष्ट की जोड़ी को 6-4 व 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष ओपन एकल वर्ग में करनदीप सिंह ने प्रतीक रॉय को 6-2, अमन शरन ने प्रभव प्रताप सिंह को 6-2, रितुराज ने उमाकांत को 6-3, लोकेश ने प्रणव प्रताप सिंह को 6-0 और मनीष शर्मा ने राहुल को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बालक अंडर-10 एकल वर्ग में समरवीर पुंडीर ने लक्ष्य को 6-1 और भव्यम अग्रवाल ने शिवांश रावत को 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-12 एकल वर्ग में समरवीर पुंडीर ने जसकीरत अरोड़ा को 6-0 व शौर्य माकिन ने अर्णव अतुल को 6-3 से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया। अंडर-14 एकल वर्ग में नैवेद्य मित्तल ने इशान सिंह को 6-0, शौर्य अग्रवाल ने रणविजय गहलोत को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अंडर-18 एकल वर्ग में नैवेद्य मित्तल ने शौर्य अग्रवाल को 6-1 व कुशाग्र झा ने दिवाकर साहनी को 6-3 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। बालिका अंडर-12 एकल वर्ग में पूर्वी ने मीरा चौधरी को 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-14 एकल वर्ग में सुहानी चौधरी ने अलीसबा को 6-1 और कात्यायनी रावत ने माहिरा भाटिया को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पुरुष 45 प्लस एकल वर्ग में आशीष पंत ने राजीव नेगी को 6-1 व 6-3 को हराकर सेमीफाइनल और संचित जैन ने विजेंद्र चौहान को 6-4 व 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा 35 प्लस एकल वर्ग में लोकेश ने देवेंद्र बिष्ट को 6-2 व 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *