देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने सहकारिता विभाग में हुई भर्ती में घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है । साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर जांच पूरी होने तक जिम्मेदार अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने की बात कही है।
रविवार को उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है । इनका सरकारी तंत्र पर कोई नियंत्रण नहीं है, सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार पनप रहा है । उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले से ये साबित होता है कि अफसरशाही की मिली भगत से अपने लोगों को फायदा पहुंचाने को ये भर्तियां की गई । आज प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी है और सरकारी तंत्र के मिली भगत से घोटाले हो रहे हैं जिससे प्रदेश का युवा बेरोजगार का अहित हो रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार न दोषियों पर सख्त कारवाई न हुई तो जल्द प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी अभियान छेड़ा जायेगा ।