देहरादून।
दून अस्पताल में धरने पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि सभा के संयोजक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोक सिंह सजवान ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। एक तरफ बेरोजगारों की फौज खड़ी है वहीं सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर शोषण कर रही है।
बुधवार को उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अग्रिम पंक्ति में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स सरकार की हठधर्मिता से रोजी रोटी को मोहताज हो रहे । यह वही युवा है जिन्होंने भाजपा को सत्ता की दहलीज तक पहुंचाया और सरकार ने शपथ लेने के के तुरंत बाद इन्हे नौकरी से बेदखल कर दिया ।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि उपनल के माध्यम से सेवाए दे रहे कोरोना वारियर्स जिन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों अस्पतालों में कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाए दी ,जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी और लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे । परिजन भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति के पास जाने से डरते थे। उस समय यही ड्यूटी पर डटे थे। लेकिन आज उनकी सेवाए समाप्त की जा रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात कर रही है ।
उन्होंने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़ कर प्रदेश के युवा बेरोजगारों के हितों के साथ खिलवाड़ न करते हुए उनके भविष्य का ख्याल रखा जाए । आज सरकार की गलत नीतियों की वजह से ये आंदोलन को मजबूर हैं ।