देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शासन प्रशासन के साथ साथ ही मंदिर समितियां भी तैयारियों में जुट चुकी है। इसी कड़ी में चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार को गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हर साल चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचते हो। श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा का बेसब्री से इंतजार रहता है। पिछले दो साल से कोरोना के चलते कम श्रद्धालु पहुंचे। लेकिन उस बार कोरोना नियंत्रण में हैं जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही कि यात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालु पहुँचेंगे।
गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर मंदिर के कपाट खुलने का मुर्हूत निकाला जाता है। इस बार 3 मई को अक्षय तृतीया के अभिजीत मुर्हूत में सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मंदिर के कपाट खोल दिये जायेंगे। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का मुर्हूत 8 अप्रैल को तय होगा।