• Wed. Dec 25th, 2024

पुलिस ने लौटाई साईबर ठगी का शिकार हुये व्यक्ति के खाते में रकम

पौड़ी गढ़वाल।
उत्तराखंड पुलिस ने ऑनलाइन साईबर ठगी का शिकार हुये व्यक्ति के खाते में ठगी की एक लाख रुपए की रकम लौटाई

गौरतलब है कि जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ऑनलाइन ठगी की जानकारी दी। व्यक्ति ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रुपए 1,25,000/- की ऑनलाईन ठगी की है। जिस पर पुलिस टीम एवं जनपद की साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति के खाते से कटी रु0 1,00000/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।

पीड़ित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930 पर तत्काल सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *