• Tue. Dec 24th, 2024

अच्छी खबर: पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए नहीं काटने पड़ेंगे अफसरों के चक्कर

अब व्हाट्सएप अर्जी पर भी मिलेगी छुट्टी


देहरादून।

अब से पुलिसकर्मियों की छुट्टी के लिए थाने अथवा पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे क्योंकि श्री डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस वेलफेयर के तहत नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिल जाएगी।

गुरुवार को इस संबंध में उन्होंने सभी जनपद प्रभारियों और सेनानायकों को इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कभी-कभी समय के अभाव के कारण पुलिसकर्मियों का अवकाश समय से स्वीकृत नहीं हो पाता है, जिसके कारण उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब पुलिसकर्मी को इमरजेसी में छुट्टी चाहिए और उसके पास इतना भी टाइम नहीं है कि वह अपने उच्चाधिकारियों के पास जाकर छुट्टी के लिए एप्लिकेशन दे सकें, तो वह अपने उच्चाधिकारियों को व्हाट्सएप पर छुट्टी का प्रार्थना पत्र भेज कर अपनी समस्या बात सकते हैं।

उच्चाधिकारी आवेदनपत्र पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान करते हुये सम्बन्धित कर्मी को अवगत भी कराएंगे।

इस नई व्यवस्था से पुलिस कर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर व्हाट्सएप के जरिए आकस्मिक अवकाश मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *