• Mon. Dec 23rd, 2024

जानिए उस शख्स के बारे में जिसने फ्री हेलमेट बांटने के लिए बेच दिया घर,

हेमलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध है राघवेंद्र कुमार

बिहार निवासी राघवेंद्र इन दिनों देहरादून में सड़क सुरक्षा अभियान चला रहे है,


मंगलवार को निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन ने किया सम्मानित
,

देहरादून। जानिए एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने लोगों को फ्री हेलमेट बांटने के लिए अपना घर तक बेच दिया। इन दिनों यह शख्स उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जनजागरूकता अभियान चला रहे है।

जी हां हम बात कर रहे है हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से फेमस बिहार निवासी राघवेंद्र कुमार के बारे में। जिन्हें मंगलवार को निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया।

मंगलवार को उन्होंने देहरादून एसएसपी और ट्रैफिक डीआईजी के साथ मिलकर शहर में बाइक रैली निकाली और लोगों को सड़क हादसों को प्रति जागरूक किया।

बिहार के रहने वाले राघवेंद्र कुमार को ‘हेलमेट मैन’ के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों राघवेंद्र देहरादून में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे हैं। बता दें कि 2014 में उनकी दोस्त की मौत बाइक एक्सीडेंट में हो गई, जिसकी मुख्य वजह हेलमेट नहीं पहनना था। जिसके बाद से राघवेंद्र अपनी नौकरी छोड़ और घर-जमीन बेच देशभर में लोगों को हेलमेट और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रहे हैं।

‘हेलमेट मैन’ राघवेंद्र बताते है कि सड़क हादसे में अपने दोस्त कृष्ण कुमार की मौत का उनके दिलो दिमाग में इतना गहरा असर हुआ कि, उन्होंने सड़क सुरक्षा की मुहिम चलाने के लिए अपने घर तक को बेच दिया। सड़क दुर्घटना के समय उनके दोस्त ने हेलमेट नही पहना था। जिसके बाद वह पिछले 8 सालों से देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को जागरूक कर करीब 55 हजार के आसपास फ्री हेलमेट बांट चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *