• Sat. Apr 19th, 2025

परिश्रम और मेहनत के दम पर सफलता हासिल करें : विक्रम सिंह

देहरादून। डीबीएस कालेज में सोमवार को आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति से मन मोहा। इस दौरान गढ़वाली, जोनसारी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही।

सोमवार को कॉलेज सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी एवम कालेज प्राचार्य डा. वीसी पांडे ने दीप जलाकर किया। इस दौरान विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि परिश्रम और मेहनत के दम पर सफलता हासिल की जा सकती है। आज के प्रतिस्पर्धा के युग में अपने प्रतिभा के बल पर युवा विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल कर रहे हैं । आज हमारा पहाड़ का नौजवान लड़के लड़कियां प्रतिभाशाली हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं ।

उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने पहाड़ के छात्र छात्राओं के लिए जो गढ़वाल से यहां आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनकी हर संभव सहायता की जानी चाहिए जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ कोचिंग की सुविधा एवम रोजगारोन्मुख कोर्स कर सकें ।सरकार को रोजगार की दिशा में कार्य करते हुए रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी चाहिए । साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देना चाहिए जिससे प्रदेश समृद्ध एवम खुशहाल बन सके ।


कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल, हेमा पुरोहित, महेश जोशी, नवनीत कुकरेती बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक सुबोध सेमवाल,अजय शाह,अरुण टम्टा, मनोजराम कोठियाल, अरुण मर्तोलिया आदि छात्र नेताओ ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का लुत्फ उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *