देहरादून। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार कोई महिला विधायक विधानसभा अध्यक्ष चुनी गई है। शनिवार को उत्तराखंड में कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक ऋतु खंडूड़ी पहली महिका विधायक निर्विरोध निर्वाचित हुई। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूड़ी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि इससे पहले हुए चार विधानसभा चुनाव में पुरूष विधायक ही विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह पहला मौका जब कोई महिला विधायक विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुई। इस मौके पर सीएम धामी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। पांचवी विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा।
आपकों बता दें कि ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई है। इससे पहले 2017 में वह पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी थी। जबकि इस बार पार्टी ने उन्हें कोटद्वार सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। जहाँ उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी को पराजित किया। इससे पहले 2012 में पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूड़ी इसी सीट से चुनाव हारे थे।
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उत्तराखंड विधानसभा के लिए ऐतिहासिक दिन है जब कोई महिला इस सीट पर काबिज हुई। कहा कि महिलाएं आज समाज के हर छेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।