देहरादून।
देहरादून बाॕक्सिंग संघ एवं सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका एवं मिनी बालक प्रतियोगिता के लिए टीमों का चयन किया गया।
इस अवसर पर देहरादून बाॕक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग ने बताया कि प्रतियोगिता सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल प्रांगण में 5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित होगी।
सब जूनियर बालक प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम
दीपक(एसडीसी)
अरमान ( पीबीसी)
अंशवीर (जीबीसी)
सत्यम (पीबीसी)
वंश (एसडीसी)
प्रियांशु (जीबीसी)
पुकार (जीबीसी)
ॠषभ ((टीबीए)
प्रत्युष ( टीबीसी)
सब जूनियर बालिका
चाँदनी (एसडीसी)
खुशी(बीबीसी)
ताबिया ( एसडीसी)
अक्षिता(जीबीसी)
अपूर्वी ( डीबीसी)
सृष्टि थापा(जीबीसी)
आर्ची(जीसीसी)
रायना यादव(डीबीसी)
दिव्यांशी ( बीबीसी)
मिनी बालक
जतिन (एसडीसी)
अनुज (एसडीसी)
कृष्णा (डीटीसी)
हर्षित (एसडीसी)
पारितोष ( जीबीसी०)
माही ( पीजी)
चयनकर्ता टीम में — ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, कैप्टन बीएस रावत,अनिल कंडवाल , प्रदीप ऐरी , पदम गुरूंग, नरेश गुरूंग, आरएस नेगी, प्रियंका सिंह एवं तुषार जायसवाल सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी एवं प्रधानाचार्य शपंकज नौटियाल भी मौजूद रहे।