देहरादून।
एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के लिए कमेटी गठित करने के फैसले का स्वागत किया है।
शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में उन्होंने उत्तराखंड में गठित बीजेपी सरकार को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर जो फैसला लिया है वह जन कल्याणकारी है। यह राष्ट्र की एकता , अखंडता और सामाजिक सौहार्द के आवश्यक है। अन्य राज्यों को प्रेरणा लेकर इसे जल्द लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है प्रदेश सरकार आगे भी जनहित के मुद्दों पर ऐसे साहसिक फैसले लेगी। जिससे प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो।