गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला,
कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए किया नामंकन
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में गुरुवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में समान नागरिक संहिता ( यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू) करने के लिए कमेटी गठित करने पर सहमति बनी।
बैठक के बाद प्रेसवार्ता में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि समान नागरिक संहिता के लिए जल्द कमेटी गठित की जाएगी। हम जल्दी ही इसे लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी उत्तराखंड की तरह समान नागरिक संहिता के लिए पहल करनी चहिये।
आसान भाषा में देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति, धर्म या जाति के नागरिक के लिए एक समान कानून ही यूनिफॉर्म सिविल कोड है। इसके अलावा कैबिनेट में फैसला लिया गया कि 29 अप्रैल से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र होगा। वहीं 4 महीने में अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार।
इस दौरान कैबिनेट बैठक के बाद कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन किया। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड में पहली बार किसी महिला को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।