देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री इंदिरा हृदयेश की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि इंदिरा हृदयेश हमारी प्रेरणा स्रोत है उन्होंने प्रदेश को नई दिशा दी उनके अनुभवों कार्यशैली की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई । वह कांग्रेस की समर्पित नेता थी, जिससे कांग्रेस को मजबूती मिली । उन्होंने विकास को तरजीह देते हुए अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। उनके व्यवहार और स्नेह से आम कांग्रेस जन का उनके प्रति काफी स्नेह था । उनकी कमी हमेशा रहेगी लेकिन वो हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे और उन्हें हमेशा याद किया जायेगा ।