देहरादून।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने उत्तराखंड में पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। सोमवार को हुई बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी। नए सीएम का 23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे और ही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ा। खटीमा सीट से दो बार विधायक बने पुष्कर सिंह धामी इस बार अपनी सीट हार बैठे। जिसके बाद सीएम फेस पर संशय बना रहा। लंबी जदोजहद के बाद आखिरकार उनको ही 12 वें मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला।
उत्तराखंड में पर्यवेक्षक बनाये गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया गया कि सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता चुना गया। उन्होंने कहा कि आशा करते है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा।