सड़क हादसा पौड़ी जनपद के पैठाणी क्षेत्र में हुवा,
होली के होलियारो की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गई
पौड़ी।
पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में एक दुःखद सड़क हादसे ने 4 युवकों की जान ले ली जबकि इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए।
सड़क हादसा पौड़ी जनपद के पैठाणी क्षेत्र में हुआ। जहां चमोली जिले के बिसौणा गांव से पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में पहुंचे होली के होलियारो की खुशियां पल भर में ही यहां मातम में बदल गई । होली के होलियारों से भरा एक वाहन पैठाणी राहु मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन युवाओ ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचने पर दम तोड़ डाला । 10 घायलों की हालत गम्भीर होने पर इन्हें पौड़ी जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां घायलों का उपचार डॉक्टर्स की देखरेख में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में सभी युवा होली के होलियार थे जिनका वाहन खाई में खाई में जा गिरा। हादसे की एक वजह ओवरलोडिंग को भी पुलिस मान रही है। वहीँ इस दुखद दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक और घायल युवाओ के परिजनों को दे दी है ।
हादसे पर श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत ने भी अपनी संवेदना मृतक और घायल व्यक्तियों के परिजनों के प्रति दी है।
बाईट-प्रेम लाल टम्टा(सीओ सदर पौड़ी)