• Wed. Dec 25th, 2024

पूर्व सीएम हरीश रावत ने गणेश गोदियाल से मांगी माफी,

देहरादून। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद घमासान जारी है। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नाम सोशल मीडिया में भावुक पोस्ट लिख के माफी मांगी है।

पढ़िए पूर्व सीएम ने क्या लिखा गणेश गोदियाल को

श्री Ganesh Godiyal जी जैसा अनुभवी, प्रखर वक्ता और एक विचारवान सामाजिक कार्यकर्ता, विधायक नहीं हैं, यह राज्य की क्षति है और विधानसभा की कार्यवाही भी उनके उद्भट विचारों से वंचित रह जाएगी। जीता कौन है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। श्री गोदियाल जी के संबंध में यह कहा जा सकता है, हारा कौन है! यह महत्वपूर्ण है। श्री गोदियाल की हार केवल कांग्रेस अध्यक्ष की हार नहीं है, एक राज्य की बड़ी संभावना की हार है, एक ऐसे व्यक्ति की हार है जिसमें हम कल का नेतृत्व देखते हैं। गणेश जी, पार्टी के लिए यह आपकी कुर्बानी है। यदि आप पार्टी अध्यक्ष नहीं होते और हम सबने इधर-उधर आपको उलझा नहीं दिया होता, आप तो चुनाव जीत ही रहे थे, क्षमा करना। हौसला आप में है, यह मैं जानता हूं। आप यहां से भी आगे की एक मजबूत राह बनाएंगे इसका मुझे भरोसा है।

दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत ने 274 वोटों के नज़दीकी अंतर से पराजित किया। हालांकि राजनीतिक गलियारों में गणेश गोदियाल की जीत सुनिश्चित बताई जा रही थी। बावजूद इसके वो चुनाव हार गए।

गौरतलब है कि गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार किया। चुनाव से पहले उन्होंने माहौल कांग्रेस के पक्ष में करने का भरसक प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *