देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में गणेश गोदियाल ने बताया कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। लिहाज हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए में अपने पद से त्यागपत्र पत्र देता हूँ।
वहीं सूत्रों की माने तो पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश गोआ और मणिपुर में भी प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा मांगा गया है।