पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी की विवादित टिप्पणी को बताया निंदनीय
देहरादून।
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी जा सकती है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से आये दिन बीजेपी नेता राहुल गांधी के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते वह निंदनीय है। भाजपा ने लोकतांत्रिक, राजनैतिक संस्कृति को तिलांजलि दे दी है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जो शब्द इस्तेमाल किया उसे गाली के अलावा कुछ और नही कहा जा सकता। भारतीय संस्कृति की कथित ध्वजवाहक बीजेपी शालीनता और मर्यादापूर्ण व्यवहार के साथ ही भारतीय संस्कृति की धज्जियां उड़ा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पल्टन बाजार स्थित कोतवाली में शिकायती पत्र सौंपकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
यह है विवादस्पद टिप्पणी
बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक देहरादून में चल रही है। रविवार को पहले दिन की बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की। जिसमें उन्होंने दोनों नेताओं को पाकिस्तानी पिट्ठू कहा।