• Wed. Dec 25th, 2024

उत्तराखंड में महिलाओं की शिक्षा की स्थिति पर वक्ताओं ने रखे विचार,

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एसएफआई व विधि विभाग ने आयोजित की भाषण प्रतियोगिता।

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को एसएफ़आई डीएवी इकाई की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता
उत्तराखंड में महिलाओं की शिक्षा की स्थिति विषय पर रही। जिसमें वक्ताओ ने अपने विचार रखें।

मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी कालेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने महिला दिवस की शुभकामना देते हुए किया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंचासींन निर्णायक मंडली विभागध्यक्ष समाजशास्त्र डॉक्टर मृदुला सेंगर, विभागध्यक्ष देविना शर्मा GSCASH संचालक, विधि विभागध्यक्ष पारुल दीक्षित, एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर रचना दीक्षित GSCASH सदस्य ने प्रथम द्वितीय तृतीय व प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया।


कार्यक्रम मे भारत की ज्ञान ज्ञान समिति से सतीश धौलाखंडी के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में जनगीत को गाया गया।
कार्यक्रम का संचालन डीएवी कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष साथी सोनाली नेगी ,ज्योति डोभाल व संजय कुनियाल ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के 26 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।



इस अवसर पर एस एफ आई के प्रदेशाध्यक्ष नितीन मलेठा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय पर महिलाओं के अधिकारो एवं शिक्षा की स्थिति पर अपनी बात रखी ।

यह लोग रहे मौजूद,

भारत ज्ञान विज्ञान समिति से कमलेश खंतवाल, व सतीश धोलाखंडी (राज्य आंदोलनकारी) एआईएलयू से साथी शम्भू प्रसाद ममगाईं, प्रदेश सचिव हिमांशु चौहान, राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र परमार, डी ए वी कालेज इकाई अध्यक्ष मनोज कुंवर, विधि विभाग प्रतिनिधि वर्षा धीमान, इकाई सह सचिव हितेश थपलियाल, इकाई उपाध्यक्ष सोनाली नेगी, छात्रा प्रतिनिधि सुमन नेगी सुप्रिया भंडारी, सोनू, हरी गोतम, अंकित, वैभव मोर्य, सत्यम कुमार, रीतिक राना, सचिन सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *