देहरादून। प्रदेश कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने समाज सेवी संतोषी रावत को शुक्रवार को प्रदेश सचिव नियुक्त किया ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक सिंह सजवान ने कहा कि चुनाव के दौरान संतोषी रावत ने रायपुर विधान सभा में महिलाओ की टीम बनाकर कांग्रेस के पक्ष में कार्य किया उनकी भूमिका एवम कार्य क्षमता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट की संस्तुति पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने प्रदेश सचिव नियुक्त किया है ।
इस अवसर चंबा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह नेगी, कैलाश रमोला, आशीष गुसाई, जयश्री सजवान, रजनी , सुष्मिता चौहान ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया ।