देहरादून/ सेलाकुई।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेलाकुई में अगस्त्या फाउंडेशन में कार्यरत राहुल शर्मा की ओर से कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों को ‘एक्टी लर्न’ की पुस्तकें भेंट की गई। पुस्तकों का वितरण उप शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर ने किया।
इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी ने ‘एक्टी लर्न’ बुक के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। बताया कि इस पुस्तक के द्वारा आप विज्ञान के कांसेप्ट को बेहतर तरीके से समझ कर विज्ञान की बारीकियां समझ सकते है। वहीं छात्र-छात्राओं के बीच भी इस पुस्तक को लेकर के काफी रुचि देखी गई।अगस्त्या फाउंडेशन में कार्यरत राहुल शर्मा ने बताया कि छात्र हित में फाउंडेशन इस तरह की गतिविधियां करता रहटभै। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बबीता देवी ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि आज वैज्ञानिक आधार पर ही सम्पूर्ण विश्व सँचालित हो रहा है। छात्र, छात्राओं का भविष्य भी विज्ञान के अध्ययन से उज्जवल है। उन्होंने ‘एक्टी लर्न’ पुस्तक का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर पिंकी कुमारी ,रामसिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।