• Tue. Dec 24th, 2024

बच्चों को भिक्षा नही शिक्षा दो: एमसीएफ चाइल्डलाइन

देहरादून।

एमसीएफ चाइल्डलाइन 1098 देहरादून की ओर से बुधवार को बल्लूपुर चौक व एश्ले हॉल निकट व गांधी पार्क परिसर में इनोवेटिव तरीके से चेहरे पर मुखोटे लगाकर, आउटरीच की गई।


इस दौरान टीम ने अपने हाथों में भीख ना देने से संबंधित तख्तियों के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले, वाहनों में आने जाने वाले लोगों को बच्चों को भीख ना देने के लिए जागरूक किया गया।

एमसीएफ चाइल्ड लाइन केंद्र केंद्र समन्वयक दीपिका पंवार ने बताया कि लोगों से यह आग्रह भी किया गया कि वो बच्चों को भीख में पैसे ना दें। क्योंकि भीख में मिले पैसों का गलत इस्तेमाल कर नशा भी कर सकते हैं। सभी को जागरूकता संदेश दिया गया कि बच्चों को भिक्षा नही शिक्षा दें।
इस मुहिम की लोगों द्वारा सराहना की गई साथ ही संकल्प लिया गया कि बच्चों को भीख में पैसे नहीं देंगे ।

इस जागरूकता कार्यक्रम में, चाइल्डलाइन टीम से संगीता राणा, हेमंत धीमान, जसवीर रावत, नीलम चौहान, राधा, तृप्ति व अमित चौहान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *