देहरादून। कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या से लोगों ने राहत की सांस ली है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दूसरे राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों की बॉर्डर पर होने वाली कोरोना जांच को बंद कर दिया। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करना अनिवार्य है।
डीएम देहरादून डॉक्टर आर राजेश ने बताया कि कोरोना के केस कम होने के बाद बॉर्डर पर आरटीपीसीआर टेस्ट फिलहाल बंद कर दिया है। बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों की थर्मल स्केनिंग की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर जोर दिया जाएगा।