देहरादून।
महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून की ओर से शनिवार को शशांक पाल को महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । इसके अलाव जितेंद्र सिंधवाल को महानगर महासचिव एवं अमित पाल को महानगर सचिव बनाया गया।

इस मौके पर शशांक पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश एवं प्रदेश के विकास में अग्रिम भूमिका निभाई है।नई जिम्मेदारी को वह निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वाह करने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, जिला प्रवक्ता अमोल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी सावेज खान, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस जुबेर खान, जिला महासचिव राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।