गणेश उत्सव मंडल धामावाला की ओर से शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित किया रक्तदान शिविर,
देहरादून। शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को गणेश उत्सव मण्डल धामावाला की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर 120 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।
शनिवार को गणेश उत्सव मण्डल के अध्यक्ष शंकर राव यादव और संरक्षक रामचंद्र किरदत ने शिवाजी महाराज जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप जलाया। ब्लड कैम्प में 120 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसको महंत इंद्रेश हॉस्टिपल की टीम ने एकत्र किया। गणेश उत्सव मण्डल के उपाध्यक्ष संतोष माने ने सभी डोनर और सभी वॉलिंटियर्स का आभार प्रकट किया।
शिविर को सफल बनाने में दीपक मराठा, अनूप बडोनी, अशोक फाकडे,अशोक कुमार,राज कुमार, शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार जी, सर्राफा मण्डल अध्यक्ष सुनील मैसोन ने सहयोग किया।