देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री और हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस जॉइन करने वाले हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। शुक्रवार को हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस इस बार 40 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन उत्तराखंड में मतदाता इस बार पीएम मोदी के नाम पर वोट डाल रहे थे।
गौरतलब है कि एक तरफ जहाँ विधानसभा चुनाव में साफ नजर आया कि इस बार मोदी लहर का कोई असर देखने को नही मिला। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव के अपने अनुभव साझा किये। उन्होनें कहा कि पीएम मोदी का जादू अभी भी उत्तराखंड चुनाव में साफ देखा जा रहा था। उनके नाम पर लोग वोट डाल रहे थे।
14 फरवरी को हुए मतदान का परिणाम 10 मार्च को आएगा। इस बार मतदाताओं की चुप्पी को राजनैतिक पंडित भी भांप नही पा रहे है। कि इस बार प्रदेश में कौन सी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।