महोत्सव में 62 देशी-विदेशी खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग
ऋषिकेश।
द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी की ओर से पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से 10वें गंगा क्याक महोत्सव 2022 का गुरूवार को शानदार आगाज हुआ। महोत्सव के पहले दिन स्प्रिंट प्रो कैटेगरी में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
गुरूवार को लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूलचट्टी आश्रम घाट पर उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड से कर्नल अश्विन पुंडीर ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन लोगों की आर्थिकी का साधन है। यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार भी पर्यटन को बढ़ाने में प्रयासरत है। गंगा क्याक महोत्सव भी लोगों पर्यटन के प्रति जोड़ने का काम कर रहा है।
सोसाइटी अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने बताया कि 40 स्प्रिंट प्रो कैटेगरी और 9 बिगनर कैटेगरी आयोजित जा रही है। महोत्सव में 62 देशी विदेशी खिलाड़ी गंगा के तेज लहरों में अपना जौहर दिखाएंगे।
मौके पर सोसाइटी सचिव विशाल सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष संदीप राणा आदि मौजूद रहे।