देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के केस कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रात का कर्फ्यू हटा दिया है। बुधवार को जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक सरकार ने कई मामलों में ढील दी है।
नई गाइडलाइन में प्रदेश के सभी जिम, शॉपिंग मॉल, सैलून, थियेटर कोविड नियमों का पालन करते हुए खुलेंगे। इसके साथ ही विवाह समारोह का आयोजन में भी सभी लोग शामिल हो सकते है। इसके साथ ही प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र भी एक मार्च से खुल जाएंगे। बावजूद इसके मास्क, दो गज की दूरी आदि कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है।