देहरादून। कोरोना को लेकर उत्तराखंड से राहत की खबर है। मंगलवार को 285 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 7 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा 2309 मरीज स्वस्थ हुए।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून में 86, हरिद्वार में 22, पौड़ी गढ़वाल में 09, उत्तरकाशी में 06, टिहरी में 13, बागेश्वर में 06, नैनीताल में 18, अल्मोड़ा में 34, पिथौरागढ़ में 7, उधम सिंह नगर में 21, रुद्रप्रयाग में 05, चंपावत में 08, चमोली में 50 नए मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5217 पहुंच चुकी है।
एक जनवरी से अब तक प्रदेश में 88 हजार 966 मरीज मिले। जिनमे से 80695 मरीज स्वस्थ हुए।