देहरादून।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव के बाद 632 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
सोमवार को प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में शाम 5 बजे तक 59.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से ये आंकड़े जारी किये गए है।
वहीं शाम 7 बजे निर्वाचन आयोग की तरफ से जो आंकड़े मिले। उनके अनुसार राजधानी देहरादून जिले में शाम 7 बजे तक 62.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर सबसे ज्यादा विकासनगर सीट पर हुआ 75.28, प्रतिशत मतदान। इसके अलावा सहसपुर में 72.28%, चकराता में 67.24%, डोईवाला में 67.2 % हुआ मतदान।
वहीं रुपद्रप्रयाग जिले में 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। अल्मोड़ा की बात की जाए तो यहां 53.12 प्रतिशत वोटिग हुई है।